माता तथा शिशु स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट
के सहयोग में
यूनीसेफ महाराष्ट्र
प्रस्तुत करता है
सफल स्तनपान के दस चरण
tensteps.org
"विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लू.ए.बी.ए., यूनीसेफ"
"विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लू.ए.बी.ए., यूनीसेफ"
की देखभाल करने वाली प्रत्येक सुविधा को निम्न का पालन करना चाहिये:
चरण 8
मांग पर स्तनपान को प्रोत्साहित करें।
डॉ. राज के. आनंद: आठवें चरण के अनुसार
माँ को इस बात के लिये प्रोत्साहित किया जाता है कि वह बच्चे को उसकी मांग के अनुसार स्तनपान प्रदान करें।
इसे मांग पर स्तनपान कराना कहा जाता है।
यह माँ के दूध के उत्पादन की वृद्धि में सहायक होता है
तथा साथ ही यह स्तनों के आकार में अनावश्यक वृद्धि से भी बचाव करता है।
"माताओं को अपने बच्चों को उस समय स्तनपान कराने की सलाह दी जाती है, जब वे भूखे हों "
तथा जब भी वे मांग करें।
""" दस चरणों का पालन करें"
सफल स्तनपान के
"स्वस्थ तथा प्रसन्न माँ व बच्चे के लिये"""
हम तक ऑन-लाइन पहुंच के लिये
tensteps.org
Comments (0)